वैभव कुमार की रिपोर्ट
सिंहेश्वर मधेपुरा
सुपौल जिले के मोहम्मदगंज में दो बाइक की ठोकर में एक युवती घायल हो गई। जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चरने वार्ड नंबर 4 निवासी सियाराम सरदार की पुत्री घायल शोभा कुमारी ने बताया कि वह रक्षा बंधन पर छातापुर के फकीर्ना अपने भाई के यहां राखी बांधने गई थी। इस बाबत उन्होंने बताया की फकीर्ना से बाइक लेकर वापस घर लौटने के दौरान मोहम्मदगंज में विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से दोनो बाइक में टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर सवार शोभा कुमारी दूर जा गिरी और घायल हो गई। घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जिसके बाद इस घटना की सूचना लोगों ने घायल के घर वालों को दिया। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को उठाकर इलाज के लिए सीधे जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा में भर्ती करवाया;। जहां घायल लड़की का इलाज चल रहा है।