साईकिल सवार वृद्ध को बचाने में बाईक सवार घायल

Dr.I C Bhagat
0

 

घायल बाईक सवार 



वैभव कुमार की रिपोर्ट


सिंहेश्वर मधेपुरा


बुढ़ावे में साईकिल सवार वृद्ध को बचाने में बाइक सवार घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के पिपरा थाना अन्तर्गत हरदी दुर्गा स्थान वार्ड नंबर 1 निवासी घायल सुरेश कुमार ने बताया कि वह रक्षा बंधन पर अपने बहन को लाने हरदी दुर्गा स्थान से अपना बाइक लेकर हसनपुरा जा रहे थे। इस दौरान सिंहेश्वर से करीब 5 किलोमीटर पहले सिंहेश्वर पिपरा मुख्य मार्ग में बुढावे के समीप सड़क पार कर रहे एक साइकिल सवार वृद्ध को बचाने के दौरान बाइक से अनियंत्रित होकर नीचे गिरने से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा में भर्ती कराया जहां घायल का इलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner