आलमनगर और चौसा में 33 गांवों में घुसा पानी - सरकार मुक दर्शक
आपराधिक घटना चरम पर लेकिन पद पर बैठे लोगों को कौन सी ताकत बचा रही है- पप्पू यादव
मेडिकल कालेज में हड्डी के चिकित्सक बिना पैसा नही सुनते किसी के - पप्पू यादव
सिंहेश्वर मधेपुरा
चौसा में ओटो और स्कार्पियो की टक्कर में 4 की मौत और 9 का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज चल रहा है। की जानकारी पर जाप सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जेएनकेटी मेडिकल कालेज पहुंच कर पीड़ितों से मिले। साथ ही परमानंदपुर में गोली से घायल दीलीप मंडल के साथ मेडिकल कालेज में कई मरीजों से मुलाकात कर उसका हाल जाना। और मेडिकल कालेज की व्यवस्था को देख पप्पू यादव बिफरे। विश्व का सबसे आधुनिक मेडिकल कालेज का दावा करने वाले जेएनकेटी मेडिकल कालेज की व्यवस्था की बखिया उधेड़ कर रखा दिया। मेडिकल कालेज में गंदगी और चारो तरफ आ रही बदबु पर कहा इसका जिम्मेदार एनजीओ है। और अधिक निर्भर एनजीओ पर होने के कारण हालात ऐसे बन गए हैं। साथ ही लोगों ने मेडिकल कालेज में चिकित्सक की कमी, एमआरआई नही हो रहा है। और अल्ट्रासाउंड नही होने की शिकायत भी की। जिसमें मेडिकल कालेज की अधीक्षक मालती कुमारी ने बताया की मेडिकल कालेज में साफ सफाई रहती है। प्रत्येक दिन 800 से 900 मरीज ओपीडी में आते हैं। तो थोड़ी बहुत गंदगी हो जाती है। जिसे साफ किया जाता है। वही चिकित्सको की कमी के पर बताया कि अभी थोक में लगभग 70 चिकित्सक आये है। तो अल्ट्रासाउंड बंद क्यो है के सवाल पर रेडियोलाजिस्ट नही रहने का रोना रोया गया। वही एमआरआई भी आपरेटर के अभाव में नही हो रहा है।
पैसा के बिना नही करते हैं हड्डी के चिकित्सक इलाज।
जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने मेडिकल कालेज के अधीक्षक को कहा आपका एक हड्डी के चिकित्सक बिना पैसा के मरीजों का इलाज नही करते हैं। पैसा नही देने पर उसे रैफर कर देता है। जिसका सैकड़ों शिकायत है। उस पर अविलंब कारवाई की बात कही।
पुलिस व्यवस्था पर किया कड़ा प्रहार।
जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने मधेपुरा में कानून व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा दिलीप मंडल की हत्या हो जाती है। लालू मंडल को गोली मार दी जाती है। अभियुक्त शर्मा की हत्या कर दी जाती है। और कोई कार्रवाई नहीं होती अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसी कौन सी शक्ति है कि जो इतने दिनों तक ऐसे थानाध्यक्ष और जो निकम्मे अधिकारी है। वह अपनी जगह पर बने हुए हैं। और उसे हटाया नहीं गया रहा है। हमने आईजी से बात की है। और उसके पकड़ में अपराधी नहीं आ रहे हैं। तीन से चार थाना के थानाध्यक्ष को अविलंब बदलने की बात कही। उन्होंने कहा इसके लिए एसपी राजेश कुमार से भी बातचीत हुई है। आज वह छुट्टी पर हैं। खास कर मुरलीगंज, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और शंकरपुर के थाना की स्थिति बदतर हो गई है। उन्होंने कहा सरेआम अपराधी किसी को गोली मार देते है। और पुलिस मुकदर्शक बनी रहती है। अपराधियों पर से पुलिस का भय समाप्त हो गया है। एक थानाध्यक्ष पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा बिना पैसा के इनके यहा काम ही नही होता हैं।
चौसा और आलमनगर में बाढ से 33 से अधिक गांव में पानी घुसा।
जब सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा चौसा और आलमनगर में बाढ़ का पानी 33 गांव में घुस चुका है। और अभी तक प्रशासन के द्वारा राहत नहीं मुहैया कराई गई है। हमने पीड़ितों को 20 - 20 हजार दिया है। लेकिन जरूरत है कि जल्द से जल्द वहा शिविर लगा कर उन लोगों को राहत दिया जाए। आवागमन के लिए नाव भेजी जाए। खासकर दवाइयों में सांप की दवा भेजी जाय। साथ ही फसल क्षति का आकलन कर फसल क्षति का भी मुआवजा देने की बात कही। मौके पर जेएनकेटी मेडिकल कालेज के इमरजेंसी पदाधिकारी डा. प्रिय रंजन भास्कर, उप प्रमुख सह युवा शक्ति के अध्यक्ष मुकेश कुमार, पुर्व सरपंच राजीव कुमार बबलू, जिला अध्यक्ष मोहन मंडल, नूतन सिंह, रामकुमार यादव, सीताराम यादव, पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, रविन्द्र यादव, शैलेंद्र कुमार, देवाशीष पासवान, कला देवी, रोशन कुमार बिट्टू, दीपक कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।