अनुमंडल सभागार में अनुश्रवण समिति की बैठक करते एसडीएम।
बैठक में अनुपस्थित गैस वितरक, किरासन के थोक विक्रेता व अधिकारी को पूछा जायेगा स्पष्टीकरण : एसडीएम
आकाशदीप की रिपोर्ट
नयानगर मधेपुरा
अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीएम एसजेड. हसन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसडीएम ने आपूर्ति से संबंधित मुद्दों पर गहन समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि गृहस्थी राशन कार्ड उपभोक्ता के बीच ससमय खाद्यान्न वितरण का प्रतिशत अधिक से अधिक हो। चौसा व आलमनगर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाके में पीड़ित परिवार तक हरहाल में किरासन तेल व रसोई गैस की आपूर्ति कैंप लगाकर वितरण की जाय। इसकी सतत निगरानी हो। बाढ़ग्रस्त दुर्गम पहुंच वाले इलाके में सीएससी बनाकर रसोई गैस की आपूर्ति कराने की बात कही गई। डीलरो को अविलंब आधार सीडिंग करने पर जोड़ दिया गया। ताकि राशन उठाव में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो। प्रवासी मजदूरों का रासन कार्ड जल्द बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुपस्थित अधिकारी, किरासन के थोक विक्रेता व गैस वितरक के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए शोकॉज पूछे जाने की बात कही गई। मौके पर एमओ रविन्द्र कुमार शर्मा, पंसस विकास चन्द्र यादव, हम के नेता किशोर कुमार डीलर संघ के अध्यक्ष, गैस वितरक प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।