श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन ने श्रद्धालुओं की बढ़चढ़ सेवा की।

Dr.I C Bhagat
0

 

श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा डाक बम की सेवा करते 


श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाते श्रृंगी ऋषि के सदस्य 



सिंहेश्वर मधेपुरा 


श्रृंगी श्रृषि सेवा फाउंडेशन रोज रोज सेवा के नये मापदंड स्थापित कर रहा है। सिंहेश्वर ही नही कोशी में सेवा की परिकल्पना को पुरी तरह बदल कर रख दिया है। आज श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सेवा से कई बड़े बड़े स्वयं सेवी संगठन इसका अनुसरण करने लगे हैं। सावन की अंतिम सोमवार को जब श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण लगा सब सिस्टम फेल हो गया। गर्मी और गुमश के कारण श्रृद्धालु व्याकुल हो रहे थे।  शर्बत और गुलकोज की सेवा श्रद्धालुओं को लगातार दिया जा रहा था। विभिन्न जगहों से गंगाजल लेकर रास्ते भर के कष्टों और थकान झेल कर सिंहेश्वर बाबा को चढ़ाने पहुंचें है। तो जल चढ़ाने के बाद श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन आपके सेवा में गर्म पानी, ठंडा तेल, स्प्रे के साथ आपकी सेवा में लगे रहते हैं। जलाभिषेक के बाद डाक बम और श्रृद्धालुओं को उनके द्वारा अपनत्व भरे हाथों की मालिश रास्ते के सभी कष्टों और थकानों को मिटा देती है। भीड़ में अगर गिर कर या किसी तरह घायल हैं तो श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सदस्य प्रार्थमिक उपचार के बाद आपको स्वास्थ्य शिविर तक पहुंचाने के बाद ही दम लेते हैं।  सिंहेश्वर के लिए उनकी सेवा एक मिशाल बन गई है।



डाक बम को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने ले जाते सदस्य 


शिविर में बम का मालिश करते सदस्यो की टोली 


 जिसको देख सिंहेश्वर में सेवा का नेटवर्क तैयार हो रहा है। और कई संगठन समाजिक काम में आगे आ रहे हैं। समाजिक कार्यों में युवा संघ, एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर सहयोग किया। युवा संघ ने मंदिर की भीड़ को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई। वही सिंहेश्वर के प्रसिद्ध समाजसेवी दिलीप खंडेलवाल द्वारा सावन के प्रत्येक सोमवार को सिमरिया घाट से एक पीक अप  3 हजार लीटर 50 लीटर वाला 52 गैलन गंगाजल लाकर श्रृद्धालुओं के बीच बड़े ही श्रद्धा से वितरण करते हैं। 

3000 हजार लीटर गंगाजल लाकर श्रद्धालुओं के बीच करते वितरण।

मौके पर जिला स्वर्णकार संघ अध्यक्ष इन्द्र देव स्वर्णकार, पुर्व न्यास सदस्य सरोज सिंह, राजीव कुमार बबलू, रक्त प्रबंधक सागर यादव, कोषाध्यक्ष मनिष आनंद, व्यवस्थापक अनुज सिंह, अंकित सिंह, मनीष मोदी, सत्यम कुमार, गौरव झा, सुधीर कुमार मंडल, दिनेश कुमार मंडल, अशोक कुमार, रणबीर राजपूत, गणेशा साह, बमबम कुमार, देव कुमार, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार, विद्यासागर, रवि शंकर कुमार, कन्हैया कुमार, बसंत यादव, शिवम कुमार, मलकीत यादव, सोनू अक्षय, अनुपम कुमार, अमीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner