सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 3 शराबी सहित 4 को गिरफ्तार करि जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर उत्पाद अधिनियम कांड संख्या 171/17 में गौरीपुर वार्ड नंबर 6 निवासी पुरन रजक का पुत्र मटरू रजक को गिरफ्तार कर लिया। वही कांड संख्या 117/23 में पटोरी पंचायत के रामपुर वार्ड नंबर 10 निवासी बंगराज ऋषिदेव तथा 118/23 में श्रीनगर थाना के परमानंदपुर वार्ड नंबर 1 निवासी मो. साहिल के पुत्र मो. फिरोज को शर्मा चौक से तथा कांड संख्या 119/23 श्रीनगर के रामनगर वार्ड नंबर 14 निवासी कैलाश साह का पुत्र आनंद कुमार को शर्मा चौक से गिरफ्तार कर लिया।
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी ने बताया की सभी चारो गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।