सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर प्रखंड के रूपौली और बैहरी पंचायत के बुढावे वार्ड नंबर 13 में बारिश के दौरान 11 हजार का लूज तार स्पार्क के बाद टुट कर घरों पर गिरने के कारण 2 लोगों की मौत और 4 घायल हो गया। आक्रोशित लोगों ने पिपरा सिंहेश्वर रोड बुढावे पुला और आईएलएफएस कंपनी के पास सड़क जाम कर विधुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर पिपरा रोड में बुढावे पुल से आगे सड़क निर्माण कंपनी आईएलएफएस के आफिस के पास रात में 4 बजे के करीब 11 हजार बोल्ट का तार बारिश की बुंदे पड़ने के बाद रह रह कर तेज स्पार्क होने के बाद तार टुट कर घरों पर जा गिरा। जिसके आधा दर्जन लोगों घायल हो गया। वही इसकी सुचना बिजली विभाग को दिया गया तब लाईन काटा गया। तब तक बुढावे वार्ड नंबर 13 निवासी शिबु राम और बादल ऋषिदेव को जेएनकेटी मेडिकल कालेज सिंहेश्वर मधेपुरा भेजा गया। लेकिन उसे बचाया नही जा सका। वही स्थानीय लोगों ने बताया की सुबह 4 बजे के करीब तार गिरने से स्पार्क की तेज आवाज आई कोई कुछ समझता तब तक अनमने ढंग से लगा तार टुट कर गिर गया।
जिसको बदलने के लिए भी कई बार बिजली विभाग को कहा गया। लेकिन उसके कानों पर जूं भी नही रेंगी। तार गिरने से यहा से लेकर बुढावे बस्ती तक सबके घरों का इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर राख हो गए। जिसमें इनवर्टर, टीवी, फ्रिज, बल्ब और घरों के बाईरिंग तक गल गये। तार की चपेट में आने से बलराम कुमार, रीना देवी, सुनिता कुमारी घायल हो गया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।