मोहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय थाना में हुई शांति समिति की बैठक।

SONU KUMAR
0
 कृष्णकांत तिवारी की रिपोर्ट 
रामनगर स्थानीय थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर हुई शान्ति समिति की बैठक। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी नंदजी प्रसाद ने किया। बैठक में एसडीपीओ ने कहा कि पर्व त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में होने चाहिए। इसलिए इस मौके पर माहौल को बिगाड़ने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। ताजिया का जुलूस और अखाड़े को लेकर लाइसेंस भी लेनी जरूरी है। बिना लाइसेंस जुलूस निकालने पर कमिटी वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए रूट चार्ट बनाया जाएगा जिससे होकर ही गुजरना है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जुलूस में किसी तरह का अस्त्र शस्त्र लेकर चलने वालों पर कार्रवाई होगी। सभी जुलूस का वीडियो ग्राफी होगी। डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। इंटरनेट पर कुछ भी माहौल खराब करने वाले पोस्ट प्रेषित करने वालों पर

थानाध्यक्ष अनंतराम ने कहा कि किसी भी संदिग्ध स्थिति या किसी भी समय थाने के नंबर पर फोन किया जा सकता है। हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान उपस्थित लोगों से भी इस पर्व में सहयोग करने की अपील की गई जिससे शांतिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम संपन्न हो । मेला के आयोजन पर भी चर्चा हुई। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ओबैदुर रहमान ने किया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त बैठा, कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी, डॉ एके चौबे, के अलावा सदाकांत शुक्ला, चिंतामणि तिवारी, मुखिया गौरीशंकर प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि रूपम राय, संजय मिश्रा, पप्पू खान, विजय नाग, तबरेज आलम  औरंजेब खां आसिफ़ अली भाई जान रेफुल खां साजिश हुसैन,फिरोज खान, संजय मिश्रा, दिनेश मुखिया, मुखिया अफसर इमाम, विजय गुप्ता,आलु बाबा,समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने इस बैठक में अपनी अपनी राय रखी और आपसी भाईचारे के बीच इस पर्व को बिताने की बात कही गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner