सुपौल : जदिया वार्ड नंबर 14 में भतीजे के बीच हो रहे लड़ाई झगड़े और मारपीट में समझौता करने गए चाचा को मारी गोली परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया भर्ती
मिली जानकारी अनुसार बता दे कि अशोक मंडल उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय मोती मंडल घर जदिया वार्ड नंबर 14 थाना जदिया जिला सुपौल के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि भतीजे के बीच हो रहे विवाद और मारपीट में चाचा अशोक मंडल समझोता करने गए इसी मारपीट के दौरान उनपर गोली चला दी परिजन ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दिया गया और गोली लगे घायल को आनन फानन में इलाज के लिए जदिया सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया वही घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सीएचसी अस्पताल ने घायल को सिंहेश्वर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया जहां घायल का इलाज चल रहा है