सिंहेश्वर
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के भवानीपुर में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया। मारपीट मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बाबत पीड़ित महेंद्र मुखिया ने थाना में आवेदन देकर बताया की गांव के ही पड़ोसी दीपक यादव सहित अन्य लगभग एक दर्जन लोगों ने मेरे घर पर इट पत्थर से हमला कर दिया। इस बीच मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। इस मारपीट की घटना में महेंद्र मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सीएचसी सिंहेश्वर के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल कालेज में चल रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।