सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत के सतोखर पुल के पास से एक बाइक से अवैध सिरप, टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक से अवैध रूप से शराब सहित अन्य मादक पदार्थों का बिक्री कर रहे है। सूचना सत्यापन के लिए जब स्थल पर पहुंचा तो पुलिस को देख तीन व्यक्ति मो. अफरोज उर्फ चिंटू, मो. इरसाद और पप्पू कुमार बाइक छोड़ भागने लगा। जिसे खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन तीनों शराब तस्कर भागने में सफल रहे। वही जब बाइक में टंगे झोला का तलाशी लिया गया तो उसमें से 15 पीस अवैध कोडिनयुक्त कफ सिरप तथा पांच पीस 180 एमएल अफसर चव्याईस का शराब का टेट्रा पैक बरामद हुआ। जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद बाइक लाल रंग की हीरो ग्लैमर बीआर 43 एच 0214 सहित शराब व सिरप को जप्त कर लिया गया।
इस बाबत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया की इस मामले में सुखासन पंचायत के लालपटटी वार्ड नंबर 2 निवासी 3 युवक मो. अफरोज उर्फ चिंटू, मो. इरशाद और पप्पू कुमार पर मामला दर्ज कर लिया है।