बिहार की सियायत पर फिर एक बार बबाल

SONU KUMAR
0
नीतीश कुमार का एनडीए में शामिल करने के प्रस्‍ताव से बिहार की सियायत पर फिर एक बार बबाल


पटना : एनडीए सरकार में केंद्र में मंत्री रामदास अठावले के नीतीश कुमार को फि‍र से गठबंधन में शामिल करने के आमंंत्रण वाले बयान पर बिहार की सियासत गरमाई गई। हालांकि राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने स्‍पष्‍ट किया कि अगर वह ( नीतीश कुमार) आना भी चाहें तो बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है।
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि रामदास अठावले न तो भाजपा के प्रवक्‍ता हैं और न ही और न ही एनडीए के प्रवक्ता। वे केवल एक पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री हैं। इसलिए यह उनकी निजी राय रही होगी। आगे सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा ने जदयू के लिए अपने सभी दरवाजे बंद कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की वोट ट्रांसफर करने की क्षमता समाप्त हो गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में यह देखा गया था कि अगर नरेंद्र मोदी नहीं आते, तो नीतीश कुमार 44 सीटें भी नहीं जीत पाते। राजनीति में आप महत्वपूर्ण हैं तभी हैं यदि आपके पास वोटों की ताकत है, नहीं तो आपका कोई महत्व नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner