AIIMS अस्पताल की मांग को लेकर सहरसा बंद

SONU KUMAR
0
AIIMS अस्पताल की मांग को लेकर सहरसा बंद सफल, लगभग सभी पार्टी ने दिया साथ
- पूर्व सांसद आनंद मोहन ने की थी बंद की अपील
 सहरसा में कोसी के लिए एम्स की मांग अब अांदोलन में तब्दील हो गया है। इसको लेकर सोमवार को सहरसा बंद रहा। इस दौरान बाजार की सारी दुकानें बंद दिखाई पड़ी। बंदी को सफल बनाने के लिए पूर्व सांसद आनंद मोहन व लवली आनंद ने लोगों से अपील भी की। एम्स निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व सांसद की अगुवाई में ही शहर बंद का निर्णय लिया गया था। सड़क पर रिक्शा, ऑटो से लेकर बस तक दूर-दूर तक नजर नहीं आईं। बंदी को सफल बनाने के लिए पूर्व सांसद आनंद मोहन व लवली आनंद ने लोगों से अपील भी की। 
केवल दो पार्टी नहीं आई नजर
जानकार बताते हैं कि जदयू व राजद को छोड़कर सभी पार्टियों ने बंद में शामिल हुए। एम्स निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व सांसद की अगुवाई में ही शहर बंद का निर्णय लिया गया। इस दौरान जदयू व राजद को छोड़कर सभी पार्टियों ने इसमें भाग लिया।
65 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बल की तैनाती
शहर बंद को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में दिखा। 65 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बल की तैनाती की गई। वहीं, आरपीएफ कमाडेंट खुद सहरसा स्टेशन पर जवानों के साथ मुस्तैद रहे। पुलिस गश्त होती रही। बंद समर्थकों ने शांतिपूर्ण तरीके से शहर की दुकानों को बंद करवाया।
अब फैसला होकर रहेगा: मोहन साह
शहर बंदी के बीच वैश्य समाज सहरसा के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने कहा कि हम लोग काफी समय से एम्स निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन बिहार सरकार इसे पूरा नहीं कर रही है। कोसी इलाके के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अभी तक मुहैया नहीं हो पाई हैं। लाखों लोगों को गंभीर बीमारी के लिए लाखों रुपये खर्च कर पटना व दिल्ली जैसे शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner