21 अगस्त को होने वाले बाबा के विषेश श्रृंगार पुजा पर दोनो पक्षों में नहीं बन रही सहमति।

Dr.I C Bhagat
0

 



सिंहेश्वर, मधेपुरा 

सिंहेश्वर भोले बाबा के मंदिर में होने वाले श्रावण मास के सोमवारी का श्रृंगार सबसे अहम माना जाता है । इस श्रृंगार के लिए भक्तों को सालो इंतजार करना पड़ता है। लेकिन इस बार सोमवार को होने वाले श्रृंगार के लिए न्यास समिति के निर्देश की जरूरत नहीं रह गई है अब ये जिला पदाधिकारी या प्रधान सचिव तय करेंगे की मंदिर में कौन और कब बाबा का श्रृंगार करेगा । मामला शंकरपुर प्रखंड के चंद्र नारायण यादव का है जिन्होंने सोमवारी के श्रृंगार के लिए न्यास कार्यालय में अर्जी दाखिल किया। पहले तो उनको ये कहा गया की आपके लिए 17 जुलाई को होने वाले सोमवारी का दिन निर्धारित किया जा रहा है। लेकिन 17 जुलाई से पूर्व उन्हें ये कह दिया गया कि आगे के लिए न्यास कार्यालय द्वारा पत्र निकालकर सूचना दी जाएगी । अगली तिथि के लिए न्यास के सचिव सह एसडीओ धीरज कुमार सिन्हा ने उनके लिए 21 अगस्त का दिन निर्धारित कर दिया। 21 अगस्त को होने वाले श्रृंगार के लिए न्यास कार्यालय से रसीद कटवा ली गई । इस बीच न्यास कार्यालय द्वारा चंद्र नारायण यादव को सूचित किया गया कि 21 अगस्त को होने वाले श्रृंगार को रद्द कर दिया गया है और आप अगले साल श्रवण माह में सोमवारी को श्रृंगार करवा ले । क्योंकि जिला पदाधिकारी सह न्यास के अध्यक्ष विजय प्रकाश मीणा ने 21 तारीख के दिन किसी और के श्रृंगार की बात कही है । इस बात को लेकर चंद्र नारायण यादव और उनका परिवार न्यास के सचिव से भेंट किया । न्यास के सचिव ने कहा कि ऐसा न्यास के अध्यक्ष के आदेश पर किया गया है । न्यास के अध्यक्ष से जब चंद्र नारायण यादव की पत्नी सुदामा कुमारी ने भेंट कर अपनी बात रखी तो उनका कहना था कि 21 तारीख का दिन किसी और के लिए निर्धारित कर दिया गया है। इसलिए आपलोग इस दिन खुद को मंदिर से अगल ही रखें । न्यास सूत्रों की माने तो 21 अगस्त को होने वाले बाबा के श्रृंगार के लिए एक पक्ष से ही रसीद कटवाई गई है जबकि दूसरे पक्ष से अबतक कोई रसीद नहीं कटवाई गई है । यदि ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा की पूर्व से जिन्हें श्रृंगार की अनुमति मिली है उनके जगह किसी अन्य ने जबरन श्रृंगार प्रशासनिक देख रेख़ में करवाया हो । 


बयान 

न्यास के अध्यक्ष ने कहा की प्रधान सचिव का आदेश है कि 21 अगस्त को होने वाले बाबा के श्रृंगार के लिए अनु झा और विजय झा को अनुमति मिले। यदि मुझे अनुमति नहीं मिलती है तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। 

----चंद्र नारायण यादव ----

28 तारीख को होने वाले अंतिम सोमवारी के लिए अंतिम सोमवारी करवा रहे पक्ष और चंद्र नारायण यादव के बीच सहमति बन गई है। चंद्र नारायण यादव 6 बजे से 10 बजे तक पुजा करेंगे।

----  अभिषेक कुमार----

प्रबंधक न्यास समिति, सिंहेश्वर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner