मधेपुरा में ओरल ट्रीटमेंट की देशस्तरीय सुविधा मिलने से लोगों को बढ़ी सुविधा: एसपी

SONU KUMAR
0

 मधेपुरा : इंडियन डेंटल एसोसिएशन का राज्यस्तरीय इंस्टॉलेशन सह सीडीई कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उद्धाटन एसपी राजेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शिवप्रकाश कुमार व सचिव कुमार माधवेन्द्र ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर एसपी ने कहा कि मधेेपुरा जैसे जगहों पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम होना तथा इसे सफल होते देखना अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कहा कि आने वाले समय में ओरल ट्रीटमेंट की जरूरत बढ़ गई है। मुझे खुशी है कि मधेपुरा में इस मामले में आधुनिक तकनीक से बेहतर कार्य हो रहा है।
 प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शिवप्रकाश कुमार ने कहा कि मुंह की बीमारियां कई देशों के लिए एक बड़ा स्वास्थ्य बोझ बनती जा रही है। इससे लोगों को जीवन प्रभावित हो रही है। इससे दर्द, असुविधा, विकृति और यहां तक ​​कि मृत्यु भी हो रही है। उन्होंने कहा कि मुंह रोग से लगभग 3.5 अरब लोगों पूरी दुनिया में प्रभावित है। उन्होंने कहा कि मुंह की बीमारी कई गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की तरह होती जा रही है। जिनमें चीनी का सेवन, तंबाकू का उपयोग, शराब का उपयोग और खराब स्वच्छता और उनके अंतर्निहित सामाजिक और वाणिज्यिक निर्धारक शामिल हैं। सचिव कुमार माधवेन्द्र ने कहा कि अधिकांश मौखिक स्वास्थ्य स्थितियों को काफी हद तक रोका जा सकता है और उनका प्रारंभिक चरण में ही इलाज किया जा सकता है। अधिकांश मामले दंत क्षय (दांतों की सड़न), पेरियोडोंटल रोग, दांतों का गिरना और मुंह के कैंसर के हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य महत्व की अन्य मौखिक स्थितियां ओरोफेशियल फांक, नोमा (मुंह में शुरू होने वाली गंभीर गैंग्रीनस बीमारी जो ज्यादातर बच्चों को प्रभावित करती है) और ओरो-डेंटल आघात है। इसका सही समय पर इलाज से छुटकारा संभव है। आईडीए के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे बिहार के लगभग 150 से ज्यादा डेंटल डॉक्टर शामिल हुए। सचिव डॉ. प्रवीण कुमार बताया कि कार्यक्रम में दौरान डेंटल चिकित्सा में आ रही चुनौती पर चर्चा हुई। राज्य प्रतिनिधि डॉ. प्रणव प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में डेंटल पर काफी काम हो रहा है। अब तो हमलोग इस क्षेत्र में नित्य नये प्रयोग हो रहे हैं। सम्मेलन के दौरान सृजन दर्पण के कलाकारों ने निदेशक विकास कुमार के नेतृत्व में लोक पर्व को लेकर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner