हलवाई समाज शिक्षा को बनाए हथियार तभी समाजिक रूप से होंगे मजबूद: धनजी प्रसाद

SONU KUMAR
0


 मधेपुरा : अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह नगर अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता के आवास पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद ने कहा कि आज भी हलवाई-कानू समाज की आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति काफी कमजोर है। यही कारण है कि संख्या बल होते हुए भी राजनीतिक रूप से काफी कमजोर है। उन्होंने कहा कि हमलोग शिक्षा को आज भी महत्व नहीं दे रहे हैं।
 जबकि ईबीसी समाज को राज्य सरकार काफी सुविधा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दे रही है। लेकिन हैरानी की बात है कि 90 प्रतिशत हमारे समाज को योजना की जानकारी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ईबीसी समाज के जीवन स्तर को उठाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हमलोगों को चाहीए कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाए। उन्होंने बैठक में बालिका शिक्षा पर काफी जोर दिया। वहीं युवाओं से नशा व सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने को कहा है। मौके पर जिलाध्यक्ष हरि साह, पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुनील आर्टस, युवा अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता,अमीत कुमार,मनीष कुमार, गणेश कुमार, गोपी कुमार, मनोज कुमार, रामजी साह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner