समस्याओं का अंबार बना रामनगर का नगर परिषद क्षेत्र ।

SONU KUMAR
0
भगत सिंह चौक स्थित रामरेखा पुल पर अतिक्रमण से जनता को हो रही है परेशानी ।
कृष्णकांत तिवारी

कई समस्याओं के निराकरण को लेकर लोगों ने किया आवाज बुलन्द
रामनगर के समस्याओं को लेकर दुकानदारों समेत प्रतिनिधियों ने उठाई आवाज । दुकानदार एलाउद्दीन राईन व व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि नगर परिषद के भगत सिंह चौक स्थित रामरेखा पुल पर अतिक्रमण कर दुकान लगाना जाम का मुख्य कारण है। वहीं अंबेडकर चौक, ओवर ब्रिज के उत्तर साईड गोलम्बर के निकट सड़क का गड्ढे में तब्दील होना खतरे का सूचक है लेकिन नगर परिषद का ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है। नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स में काफी वृद्धि तो कर दिया गया लेकिन सुविधा नदारत।
साथ हीं हिन्द चौक से शिव मंदिर होते हुए बखरी जाने वाले मुख्य सड़क तक सड़क अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है । समस्या अनेकों है लेकिन समाधान एक भी नहीं । नगर परिषद क्षेत्र का किस्मत भाग्य भरोशे।

Tags : #Ramnagar #Bettiah #Ramnagarmarket #RamnagarNews #RamnagarUpdateLive

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner