विद्युत चोरी करने के मामले में साठी थाने में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज।

SONU KUMAR
0
साठी : थाना क्षेत्र में विद्युत चोरी करने के मामले में तीन लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी करने के मामले में कनीय अभियंता ने थाने में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराई है बताया जा रहा है कि बिजली चोरी के रोकथाम को लेकर एस टी एस अधिकारी के आदेश के आलोक में लौरिया प्रखंड के धोबनी धर्मपुर प्रसाखा में छापेमारी दल गठन कर साठी थाना क्षेत्र के बासनपुर,बौद्ध टोला लछनौता गांव में सघन छापेमारी किया गया। जहाँ तीन लोगो द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पाया गया। इस बाबत कनीय विधुत अभियंता पंकज कुमार यादव विद्युत आपूर्ति प्रशाखा धोबनी धर्मपुर ने साठी थाना में  तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि छापेमारी के दौरान बसनपुर गांव के रामबाबू यादव,बौद्ध टोला लछनौता गांव के सोनू कुमार तथा त्रिलोकीनाथ तिवारी के द्वारा उनके आवासीय परिसर में अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाया गया। नामजद तीनों उपभोक्ताओं के द्वारा अवैध रूप से बिजली जलाने से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को तीनों मिलकर लगभग 58000 की क्षति हुई है।मौके से तीन तीन फीट तार काट कर जप्त किया गया है जो ये राशि कंमपाउंडिंग रहित हैं ।बताया कि बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। वही छापेमारी दल में शामिल कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार यादव मानव बल मिथिलेश कुमार,प्रभु राय और विकास कुमार उपस्थित रहे।

Tags - #Ramnagar #Bettiah #Electrictybill #Energybillpayment #Northbihar #Northbiharbillpayment

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner