कुमारखंड !
29 जुलाई को होने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर कुमारखंड थाना क्षेत्र के चिन्हित 121 लोगों को 107 की कार्रवाई की नोटिस तामिला कराई गई। मंगलवार को कुमारखंड थाना परिसर में एसडीएम धीरज कुमार सिंहा के निर्देश पर कोट कैंप लगाकर लोगों से बंधपत्र भरवाया गया। कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहाय के नेतृत्व में कुमारखंड थाना परिसर में आयोजित शिविर के दौरान 30 लोगों से दण्ड प्रक्रिया संहिता के धारा 116 (3) के तहत बंध पत्र भरवाया गया। एक लाख रुपए का बंध पत्र कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा लोगों से भरवाया गया। जिसमें कुमारखंड थाना परिसर में आयोजित शिविर में थाना द्वारा भेजे गए 121 लोगों को भेजे गए नोटिस में से 30 लोगों ने शिविर में उपस्थित होकर बंधपत्र भरा।