• जलजमाव से ग्रामीणों को मिला मुक्ति ।
रामनगर से कृष्णकांत तिवारी की रिपोर्ट
•ग्रामीण दे रहे हैं मुखिया अमित वर्मा को कोटि कोटि धन्यवाद ।
बगहा अनुमंडल के सलहा बरिअरवा पंचायत में अमित वर्मा के मुखिया बनने के बाद लगातार हो रहा है विकास।मुखिया अमित वर्मा के देख रेख में कचरा प्रबंधन हेतु प्लांट निर्माण कार्य शुरू । कचरा प्लांट बनेगा जिला में नम्बर वन। वहीं सलहा चौक मुख्य सड़क में नाली निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी । वर्षात में जल जमाव के कारण आवागमन में होती थी परेशानी । नाली निर्माण के बाद अब नहीं होगा जल जमाव । ग्रामीण दे रहे हैं मुखिया अमित वर्मा को कोटि कोटि धन्यवाद । मुखिया ने बताया कि कचरा प्लांट का निर्माण मैं उपस्थित रह कर करा रहा हूं। वहीं सलहा मुख्य सड़क वर्षात में अभिशाप बन जाता था। जलजमाव के कारण आवागमन बाधित हो जाता था। मैंने जल निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य किया अब वर्षात में जल जमाव नहीं होगा । मैं अपने कार्य काल में पंचायत में कोई काम अधूरा नहीं छोडूंगा । बिना किसी भेदभाव के पंचायत के सभी वार्डों में विकास कार्य किया जाएगा ।iah
Tags - #Kositak,Ramnagar,Bettiah,BiharNews,LocalNews,RamnagarUpdate
Tags - #Kositak,Ramnagar,Bettiah,BiharNews,LocalNews,RamnagarUpdate