किसानों को मिलेगा डीजल अनुदान की राशि,आवेदन 22 जूलाई 2023 से प्रारंभ/कृषि पदाधिकारी

SONU KUMAR
0

संवाद सूत्र

मधेपुरा:- किसानों को मिलेगा डीजल अनुदान की राशि,आवेदन 22 जूलाई 2023 से प्रारंभ है। मधेपुरा जिला में कम वर्षा होने के कारण किसानों का डीजल अनुदान का लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी, मधेपुरा श्री विजय प्रकाश मीणा के निदेश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ फसलों को डीजल चलित पंप सेट से पटवन करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर डीबीटी ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। अनुदान की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में दी जाएगी। धान, मक्का, दलहन फसल इत्यादि के लिए प्रति एकड़ प्रति सिंचाई डीजल पंप सेट के माध्यम से 75 रू/प्रति लीटर के दर से अनुदान दिया जा रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी श्रीमति पुनम कुमारी ने बताया कि एक एकड़ के लिए दस लीटर डीजल की आवश्कता होती है। इसके लिए प्रति एकड़ प्रति सिंचाई 750 रूपये की दर से अनुदान दिया जाएगा। धान का बिचरा एवं जूट फसल की अधिकतम दो सिंचाई के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान एक समय में एक ही पटवन के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राज्य के अंदर पेट्रोल पंप से डीजल खरीदने पर ही अनुदान का लाभ दिया जाएगा। डीजल अनुदान के लिए दिनांक 22 जूलाई 2023 से ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ है। विशेष जानकारी के लिए अपने कृषि समन्वयक / प्रखंड कृषि पदाधिकारी / अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अथवा जिला कृषि पदाधिकारी से किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते है। साथ ही कॉल सेंटर के टॉल फ्री नंबर 18001801551 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Tags - #Madhepura #Kositak #Indiatak #Kosinews #Livekosi #Kosiupdatenews

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner