प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी प्रेमिका

SONU KUMAR
0
 धरने पर बैठी प्रेमिका
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार के पैतृक गांव बेन में पिछले 5 दिनों से अपने हक के लिए प्रेमिका प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी हुई है। बताया जाता है कि प्रेमिका की शादी पिछले 3 जून 2023 को इस्लामपुर के मिल्की महुआरी गांव निवासी रौशन कुमार के साथ हुआ था। शादी के बाद अंजनी कुमारी अपने ससुराल में अपने पति के साथ रह रही थी लेकिन प्रेमी सिंटू कुमार के द्वारा अपने प्रेमिका अंजनी कुमारी को प्यार का हवाला देकर बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया। बुलाने के बाद प्रेमी ने गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए अपने प्रेमिका को घर में घुसने नहीं दिया और वह काम करने को लेकर सूरत भाग गया। प्रेमिका ने बताया कि शादी के बाद भी प्रेमी उससे फोन पर बात करता था और उसके पति से दूर रहने की नसीहत भी देता था। प्रेमिका पिछले 5 दिनों से लगातार प्रेमी के घर के बाहर अपने प्यार के हक के लिए भूखी प्यासी धरने पर बैठी हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर प्रेमिका धरने पर बैठी हुई है उससे कुछ ही दूरी पर है। वेन थाना और मंत्री श्रवण कुमार का अपना घर भी है। बाबजुद प्रेमिका को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। आलम यह है कि प्रेमिका के पास खाने पीने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से प्रेमिका को खाना भी मुहैया कराया जा रहा है। आपको बता दें कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही गांव जनकपुर के रहने वाले हैं और दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका के द्वारा सरपंच स्थानीय थाना और ग्रामीणों से लगातार मदद की गुहार लगा रही है।
 
Tags - Lovestory,Nalanda,Nawada,Boyfriend,Relationship,Family,Lovelife,Reallovelife

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner