मधेपुरा
जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में डीएम विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम एवं बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत लोक सेवाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत जाति, आय, निवास में कुल 17229 आवेदन नियम समय सीमा के अन्दर लंबित पाया गया। जबकि नियत समय सीमा बाद कोई आवेदन लंबित नहीं पाया गया। जन्म प्रमाण पत्र की समीक्षा के कम में कुल 37 आवेदन समय सीमा के अंदर लंबित पाया गया तथा मृत्यु प्रमाण पत्र के मामले में कुल 19 आवेदन समय सीमा के अन्दर लंबित पाया गया। जिसे यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। जिले में राशन कार्ड के तहत 1251 आवेदन लंबित पाया गया। तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कुल 34 आवेदन एवं राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के तहत कुल 30 आवेदन लंबित पाया गया। डीएम श्री मीणा ने समय सीमा के अन्दर सभी आवेदन निष्पादित करने का निर्देश दिया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत द्वितीय अपील के तहत कुमारखंड अंचलाधिकारी के पास 02 मामले, पुरैनी अंचलाधिकारी के पास 01 मामले तथा मधेपुरा अंचलाधिकारी के पास 02 मामले लंबित पाया गया। जिसपर डीएम श्री मीणा के द्वारा खेद प्रकट किया गया। और शीघ्रताशीघ्र सभी मामले को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास 24 आवेदन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मधेपुरा के पास 213 एवं उदाकिशुनगंज के पास 178 मामले लंबित पाया गया। जिसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया गया। अतिक्रमण वाद की समीक्षा के क्रम में सबसे ज्यादा मामले अंचलाधिकारी कुमारखंड के पास पाया गया। जिसे अविलंब निष्पादित करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निचारण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी, जिला आई.टी सेल तरूण कुमार मौजूद थे।