सिंहेश्वर
थाना क्षेत्र के तीन अलग- अलग जगहों से दो शराबी सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जजहट सबैला से एक शराबी जजहट सबैला वार्ड संख्या 10 निवासी संजय ऋषिदेव व बुढ़ावे से बुढ़ावे वार्ड संख्या 12 निवासी नारद शर्मा को शराब के नशे में हंगामा करते हुए हिरासत में लिया गया. वहीं पूर्व के एक शराब संबंधित कांड में लालपुर स्टेट बैंक के पास से शंकरपुर थाना क्षेत्र के निशिहरपुर वार्ड संख्या दो निवासी आशीष कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. सभी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.