बाबा सिंहेश्वर मंदिर परिसर और नारियल विकास बोर्ड का डीएम ने किया निरीक्षण।

परवाने नदी का अवलोकन करते डीएम अभिषेक रंजन 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- आज जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री अभिषेक रंजन द्वारा सिंहेश्वर मंदिर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय ने सिंहेश्वर मंदिर परिसर में प्रस्तावित फूड कोर्ट निर्माण, धर्मशाला निर्माण एवं मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु चिन्हित स्थलों का विस्तारपूर्वक जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्यकारी एजेंसियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समय-सीमा एवं निर्धारित मानकों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बाबा सिंहेश्वर मंदिर को लेकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर विकास को लेकर डीएम अभिषेक रंजन के नेतृत्व में टीम ने न्यास की जमीन का निरीक्षण किया। डीएम श्री रंजन ने सबसे पहले मंदिर बायपास में जो कोशी नदी की जल धार अब बरसाती नदी बन कर रह गई है। पर पर्यटन को बढ़ावा देने पर विचार किया गया। लेकिन सभी दिन पानी नही रहने की समस्या को देखते हुए इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। वही पार्किंग के सामने राजकिशोर धर्मशाला से लेकर होटल बिहार तक जी- 2 फुड कोड बनाया जायेगा। यह फुड कोड वर्तमान सड़क से 15 मीटर भीतर बनेगा।  वही पार्किंग में धर्मशाला सहित पंडा निवास बनाया जाने की योजना है।  वही सिनेमा हाल के पास मार्केट कम्प्लेक्स बनाने का निर्णय लिया गया है।धर्मशाला के लिए जमीन का निरीक्षण करते टीम 


जिला पदाधिकारी ने कहा कि सिंहेश्वर मंदिर जिले की आस्था एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रमुख केंद्र है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आधारभूत संरचनाओं का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाना आवश्यक है। फूड कोर्ट एवं धर्मशाला निर्माण से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।न्यास कार्यालय में बैठक करते डीएम और सदस्यगण 


इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा न्यास समिति कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के संधारण, कार्यालय व्यवस्था एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई तथा आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया, ताकि निर्धारित समय में योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सके।नारियल विकास बोर्ड का निरीक्षण करते जिला प्रशासन की टीम 

नारियल विकास बोर्ड का भी किया निरीक्षण 

सिंहेश्वर मंदिर न्यास कार्यालय पहुंचने से पहले डीएम अभिषेक रंजन द्वारा प्रदर्शन-सह-बीज उत्पादन फार्म (नारियल विकास बोर्ड), सिंहेश्वर का भ्रमण किया गया। नारियल बोर्ड के फार्म इंचार्ज द्वारा प्रदर्शन-सह-बीज उत्पादन केन्द्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा वहां होने वाली समस्याओं के बारे में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया। नारियल बोर्ड के प्रदर्शन-सह-बीज उत्पादन फार्म कुल 100 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें घेराबंदी नहीं रहने के कारण सरकारी भूमि पर अतिक्रमण एवं अन्य असामाजिक तत्वों के द्वारा फार्म के अन्दर आ जाने तथा फार्म का क्षति पहुंचाने से संबंधित जानकारी दी गई। जिसपर डीएम ने सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही फार्म में घेराबंदी नहीं रहने के कारण सरकारी संपत्ति की क्षति होती है, इसके लिए जमीन के कागजात की स्थिति से संबंधित जानकारी के लिए भी कहा।

मौके पर एसडीओ संतोष कुमार,  उप समाहर्ता संतोष कुमार, बीडीओ ज्योति गामी, सीओ नवीन कुमार सिंह, पुजारी अमरनाथ ठाकुर उर्फ लालबाबा, सत्येंद्र ठाकुर उर्फ बचनु बाबा, शंकर ठाकुर उर्फ रघु बाबा, दीपक ठाकुर, न्यास प्रबंधक भवेश कुमार, सदस्य विजय कुमार सिंह, दिलिप खंडेलवाल, रोशन ठाकुर, अस्मिता कुमारी, अमरनाथ ठाकुर, बालकिशोर, अभिमन्यु कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم