सिंहेश्वर में कोडीन युक्त कफ सिरप 150पीस के साथ युवक गिरफ्तार, बस से तस्करी का खुलासा

150 पीस कोडिनयुक  सीरप के साथ गिरफ्तार तस्कर 




कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार देर रात गश्ती के दौरान पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कुल 150 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। 

जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर की रात करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पटना की ओर से आने वाली बस से एक युवक संदिग्ध सामान लेकर उतरने वाला है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस दल ने सिंहेश्वर प्रखंड के बैहरी पंचायत के तरावे चौक से गिद्दा जाने वाली सड़क पास घेराबंदी की। इसी दौरान बस से उतरे एक युवक को पुलिस वाहन देखकर भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया।

तलाशी के दौरान युवक के पास मौजूद एक ट्रॉली बैग और एक पिट्ठू बैग से क्रमशः 120 पीस और 30 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ। बरामद सिरप विस्कोपिन कंपनी का बताया गया है। इसके अलावा युवक के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। जिनका  ईएमआई नंबर दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान मो. मुमताज पिता मोहम्मद तैयब, निवासी लालपुर सरोपट्टी वार्ड नंबर 06, थाना सिंहेश्वर, जिला मधेपुरा के रूप में की गई है। पुलिस ने जब्त सभी सामानों की विधिवत सूची तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है और कोडीन युक्त कफ सिरप का अवैध परिवहन व बिक्री प्रतिबंधित है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ  उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم