कोशी तक /सिंहेश्वर मधेपुरा:- सोमवार को प्रखंड कृषि कार्यालय, सिंहेश्वर के सभा कक्ष में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की एक बैठक उर्वरक विक्रेता संघ के हुई। बैठक में प्रखंड प्रमुख-सह-उर्वरक निगरानी समिति के अध्यक्ष मो. इस्तियाक आलम ने सभी पदाधिकारी एवं उर्वरक विक्रेताओं का स्वागत करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए कहा आप सभी उर्वरक विक्रेता सिंहेश्वर के किसानों के साथ साथ अन्य प्रखंड के किसानों को भी सरकार द्वारा तय की गई मूल्य पर ही उर्वरक का बिक्री करते है। इसके लिए हम सभी उर्वरक विक्रेताओं का हम तहदिल से धन्यवाद देते है और आशा करते है की आप सभी इसी तरह उर्वरक का बिक्री करेंगे। साथ ही किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगें। इस पर उर्वरक विक्रेताओं के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार भगत ने कहा की हम सब उर्वरक विक्रेता आपको यह विश्वास दिलाते है की इसी तरह हम लोग उर्वरक का बिक्री करते रहेंगे और शिकायत का मौका नहीं देंगें। साथ ही कहा की सिंहेश्वर एक धार्मिक स्थल जिसके कारण यहां पर दूसरे प्रखंड के किसान भी बाबा के दर्शन करने आते हैं और यहां से उर्वरक खरीद करते है जिसके कारण यहां का आवंटन कम पड़ जाता है। इसलिए आग्रह करेंगें की यहां पर ज्यादा से ज्यादा उर्वरक आवंटन करने की कृपा की जाय। वही बीजों शुभम कुमार ने कहां की हम हर संभव प्रयास करेंगें की इस प्रखंड को ज्यादा से ज्यादा उर्वरक आवंटन किया जाय। उक्त कार्यक्रम में बीडीओ ज्योति गामी, कृषि समन्वयक अमित कुमार, निक्की प्रिया, लेखापाल मो. मुमताज, किसान सलाहकार पंकज कुमार, मनोज कुमार, व अन्य कृषि कर्मी एवं उर्वरक विक्रेता निर्मल भगत, ओमप्रकाश चौधरी, रमेश गुप्ता, शंकर अग्रवाल, मनोज गुप्ता, गौतम खंडेवाल समेत कई उर्वरक विक्रेता मौजूद थे।
सिंहेश्वर में उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक।
Dr.I C Bhagat
0

एक टिप्पणी भेजें