कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- बाबा सिंहेश्वर नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट 2025–26 में मवेशी हाट के मैदान में दो रोमांचक मुकाबले में केसीसी किशनपुर और आरसीसी रकिया ने अपने अपने मैच में शानदार जीत दर्ज की।
सिंहेश्वर नगर पंचायत के मवेशी हाट मैदान में चल रहे बाबा सिंहेश्वर नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में दर्शकों को लगातार रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में केसीसी किशनपुर और आरसीसी रकिया की टीमों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला लीग मैच मनहारा सुखासन और केसीसी किशनपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मनहारा सुखासन की टीम दबाव में नजर आई और 15 ओवर में 76 रन पर 8 विकेट गंवा बैठी। टीम की ओर से बादल ने 21 रन तथा रोशन ने 18 रन नाबाद की संघर्षपूर्ण पारी खेली। वही केसीसी किशनपुर की ओर से गेंदबाजी में राहुल सिंह ने 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि निशांत सिंह को 2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए केसीसी किशनपुर की टीम ने 9.2 ओवर में ही 77 रन बनाकर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। जिसमें विनीत कुमार 36 रन और पंकज कुमार 20 रन नाबाद ने अहम योगदान दिया। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केसीसी किशनपुर के राहुल सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
दिन का दूसरा मुकाबला टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच, जिसमें जेम्स 11 प्रतापगंज और आरसीसी रकिया आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेम्स 11 प्रतापगंज की टीम 17.1 ओवर में 79 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से जियाउल स्टार ने 22 रन और मनीष ने 17 रन बनाकर कुछ संघर्ष दिखाया। आरसीसी रकिया की ओर से गेंदबाजी में सोनू कुमार और गुंजन ने 4-4 विकेट लेकर घातक प्रदर्शन किया। जवाब में आरसीसी रकिया की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 10.1 ओवर में 83 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में अंकुश राज ने 44 रन नाबाद और आदर्श सिंह ने 32 रन नाबाद की शानदार पारी खेली। और क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया।
मैचों के दौरान स्कोरर की भूमिका में सत्यम भारद्वाज एवं गौतम कुमार रहे, जबकि अंपायर के रूप में सत्यम सिंह और महबूब हसन ने जिम्मेदारी निभाई। इस अवसर पर एलेवन स्टार के सभी सदस्य मौजूद रहे। टूर्नामेंट में लगातार हो रहे रोमांचक मुकाबलों से क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें