डीएवी पब्लिक पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर देते लायंस
छात्रों के स्वास्थ्य की जांच करते लायंन चिकित्सक
कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा के डीएवी पब्लिक स्कूल में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करना था। इस शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. दीनबंधु शरण और चिकित्सकों की टीम ने किया।
शिविर में करीब 700 विद्यार्थियों का सामान्य स्वास्थ्य जांच किया गया, जिसमें आंखों और दांतों की जांच भी शामिल थी। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता, संतुलित आहार और व्यायाम की आवश्यकता पर परामर्श दिया। प्राचार्य डॉ. शरण ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और नियमित स्वास्थ्य जांच से बीमारियों की समय रहते पहचान होती है, जिससे बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सकता है।
शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार और डॉ. विवेक कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीनबंधु शरण, डॉ. राज किशोर कुमार, डॉ. अंजली, और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नायडू शामिल हुए। डॉ. नायडू ने सीनियर कक्षा की छात्राओं और शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन किया और बढ़ती उम्र में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। डॉ. प्रवीण कुमार ने बच्चों को ओरल हाइजीन के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डॉ. शरण ने शिविर में आए सभी चिकित्सकों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापन किया। विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। मौके पर लायन डा. अंजनी कुमार, मनीष सर्राफ, आलोक कुमार चौधरी, इंद्रनील घोष, सहित कई लायंन मौजूद थे।
إرسال تعليق