आयकर विभाग ने जन जागरूकता के लिए जेएनकेटी मेडिकल कालेज में जन जागरुकता अभियान चलाया।

 आयकर विभाग जन जागरूकता सेमिनार में शामिल चिकित्सक 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- जेएनकेटी मेडिकल कालेज स्थित एडमिन ब्लॉक में आयकर विभाग द्वारा जन जागरूकता के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुवार को आयकर विभाग के आयकर अधिकारी प्रसून कुमार झा, संजय कुमार, नीरज कुमार एवं अमरेन्द्र, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सीता राम रजक, शुभजीत देवनाथ, रितेश कुमार एवं आय विभाग की टीम द्वारा आय कर के भ्रम से संबंधित सभी बातों पर प्रकाश डाला। जिसमें डीडीओएस को आयकर अधिनियम, 1961 के तहत टीडीएस के  प्रावधानों से संबन्धित महत्वपूर्ण धाराओं जैसे 80 सी, 80 सीसीडी, 80 जीजीसी, 192, 192 ए, सी, जी, एच, आई, आई ए, आई बी, जे, एम, क्यु, आर, एबी एवं 139 एए आदि विभिन्न धाराओं की गहन जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि आयकर अधिनियम, 1961 के अध्याय VI ए के तहत गलत कटौती का दावा करके रिफंड के गलत दावों के बारे में भी जागरूक किया। इसके अतिरिक्त टीडीएस के विभिन्न मौजूदा प्रावधानों के बारे में जानकारी और कटौतीकर्ताओं को देय टीडीएस का निर्धारण करने, निर्धारित समय सीमा के भीतर कटौती करने और उसे जमा करने तथा ई-टीडीएस रिटर्न दाखिल करने, विवरणों में सुधार करने और निर्धारित समय के भीतर कटौतीकर्ता को फॉर्म 16/ 16 ए जारी करने में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों को हल करने की जानकारी दी गई। 

लोगों ने आयकर से संबंधित पुछे प्रश्न 

कार्यक्रम के बाद लोगों के संका के समाधान के लिए प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें उनकी शंकाओं का समाधान कर सभी को संतुष्ट किया गया। 

सेमिनार एवं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. दिनेश कुमार, अधीक्षक डा. नगीना चौधरी, उपाधीक्षक डा. प्रिय रंजन भास्कर, डा. अंजनी कुमार मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षक डा. जयप्रकाश भारती, डा. पूनम कुमारी, मेडिकल कालेज के कर्मचारी मणिकांत आजाद, उदय कुमार सिंह,आर्यन कुमार, मुकेश कुमार, राजन, प्रकाश कुमार, शंकर कुमार मेहता, कुंदन कुमार, अमरेंद्र, सोहन एवं विभिन्न विभागों में कार्यरत स्टाफ नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ सहित कुल 76 विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم