कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- नगर पंचायत सिंहेश्वर के मवेशी हाट के खेल में एक बार फिर बाबा सिंहेश्वर नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हो रहा है। इस प्रखंडस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मधेपुरा जिला समेत सहरसा, सुपौल और अररिया जिले की 16 टीमें भाग ले रही है। इस बाबत टूर्नामेंट के आयोजक एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने बताया की इस टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन टाय सीट के अनुसार लगभग 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 9 बजे 12 बजे तक चलेगा। वही दुसरा मैच 1 बजे से 4 बजे तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट को भव्य रूप देने के लिए एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने मवेशी हाट में ही एक बैठक कर विचार विमर्श किया। 21 दिसंबर को उद्घाटन के दिन एक ही मैच खेले जाएंगे। मौके पर सुनील कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव, रोहित कुमार सिंह, सुनील मोदी, मो. महबूब हसन, मो. सलाम, रोशन सिंह, विश्वजीत जायसवाल, सत्यम सिंह धोनी, अमृत कुमार, सत्यम भारद्वाज, मनीष मैक्सी, ललन कुमार झा, मासूम कुमार, प्रेम कुमार लव, इम्तियाज धोनी, गौतम गांधी, सूरज कुमार, कन्हैया कुमार और गौतम कुमार मौजूद थे।

إرسال تعليق