51 वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ।

 राज्य जुनियर कब्बड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करते 


कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा के बी पी मंडल इंडोर स्टेडियम में 51 वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं और खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते विधानसभा उप सभापति 


प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। पहला मैच मधेपुरा और सिवान की जूनियर बालिकाओं के बीच खेला गया, जिसमें सिवान ने 29-28 से जीत दर्ज की। अन्य मैचों में सीतामढ़ी ने मधेपुरा को 20-18 से, नवादा ने मुंगेर को 34-24 से, बेगूसराय ने सिवान को 15-14 से और पटना ने औरंगाबाद को 37-17 से हराया।

इस अवसर पर आम्रपाली कुमारी, कुमार विजय सिंह, जयकांत यादव, किशोर कुमार, प्रीति यादव, डॉ. वंदना कुमारी, और अन्य अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार ने किया और अध्यक्षता किशोर कुमार ने की। मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार, गुलशन कुमार, अमित कुमार, आनंद, राहुल कुमार, मिथुन कुमार, संजय कुमार, और अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई।

Post a Comment

أحدث أقدم