लोकतंत्र के अगले चरण की तैयारी, मधेपुरा में हुआ मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित

मतगणना हेतु कर्मियों के साथ बैठक करते डीएम 



कोशी तक/ मधेपुरा:- बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में दिनांक 6 नवम्बर 2025 को संपन्न हुए शांतिपूर्ण मतदान के उपरांत अब जिले में मतगणना की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर स्थित न्यू एनआईसी सभागार में मतगणना हेतु कर्मियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस प्रक्रिया में चारों विधानसभा क्षेत्र आलमनगर (70), बिहारीगंज (71), सिंहेश्वर (72) एवं मधेपुरा (73)  के सभी मतगणना पर्यवेक्षक, संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर, एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से मतगणना हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को विधानसभा वार कार्य आवंटन पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से किया गया।

इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी चंदन कुमार गुप्ता, जिला कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी शंकर शरण, सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी गण भी उपस्थित रहे। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मधेपुरा जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त मतगणना प्रेक्षक गण 70 आलमनगर विधानसभा क्षेत्र: रघुराज एम आर, 71 बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र: नवीन कुमार, 72 सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र: डी प्रशांत कुमार रेड्डी, 73 मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र: आर आनंद कुमार मतगणना प्रक्रिया की तैयारी के इस चरण में प्रशासनिक पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं विधिसम्मत आचरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता के मत का सम्मान पूर्णतः सुरक्षित एवं सुनिश्चित रहे।



Post a Comment

और नया पुराने