मोटर साइकिल का डिक्की तोड़कर एक लाख चालीस हजार रूपया का थैला लेकर भागा।

 1 लाख 30 हजार छिन कर अपराधी फरार 



कोशी तक/मुरलीगंज मधेपुरा:- मधेपुरा में एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़कर 1 लाख 40 हजार रुपये की चोरी कर लिया। घटना मधेपुरा के बीपी मंडल चौक के पास हुई। जब पीड़ित मुरलीगंज थानाक्षेत्र के बेलोडीह वार्ड नंबर 4 निवासी स्व. अमरेन्द्र यादव का  30 वर्षिय पुत्र दीपक कुमार गुरुवार को करीब 1 बजे दिन में अपने मां उतरमैन देवी के साथ अपने पति का पेंशन का रूपया 1 लाख भारतीय स्टेट बैंक खाता संख्या 1142481672 से निकाल कर अपने मोटर साइकिल बीआर 43 ई 3888 से जा रहे थे। बीपी मंडल चौक मधेपुरा पुरानी बस स्टेंड के मंदिर के पास गाड़ी रोककर मैं कुछ समान लेने के लिये चले गये। जबकि मां गाड़ी के पास खड़ी थी। उसी क्रम में पिछे से एक मोटर साईकिल पर सवार मेरे मोटर साईकिल आगे लगाकर दोनों आदमी आया और डिक्की तोड़ कर सारा रूपया का थैला लेकर भागने लगा। जिसमें 30 हजार और था। उसकी मां हल्ला करने पर पुत्र वहां पहुंचा तो देखा की अपने मोटर साईकिल पर सवार होकर यादव लाईन होटल के तरफ भागा। उसने पिछा किया लेकिन वह भागने में सफल हो गया।


 

Post a Comment

और नया पुराने