घर में घुसकर मारपीट, लज्जा भंग, लुटपाट में प्रार्थमिकी दर्ज। एक गिरफ्तार।

मामले में गिरफ्तार प्रार्थमिकी अभियुक्त 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के गौरीपुर वार्ड नंबर 10 में गुरुवार की रात एक महिला के घर में घुसकर मारपीट, लज्जा भंग और लूटपाट करने की गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता रंजीत रजक की पत्नी अंजू देवी ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इस बाबत अंजू देवी ने बताया कि 30 अक्तूबर 2025 की रात करीब 10 बजे मोहल्ले के ही राजू रजक, राजन कुमार, राजा कुमार, विपिन रजक, अमोनी देवी और अनीता देवी ने एकजुट होकर उनके घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से हमला किया। विवाद के दौरान राजन कुमार और राजा कुमार ने लोहे के रॉड व फाइटर से उसके पति रंजीत रजक के सिर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। विरोध करने पर हमलावरों ने महिला को भी बुरी तरह पीटा, कपड़े फाड़ दिए और उसकी लज्जा भंग करने का आरोप लगाया।

महिला ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने घर में रखे 4800 रुपये नकद, एक जोड़ी चांदी की पायल और एक जोड़ी सोने का झुमका समेत करीब 78 हजार रुपये मूल्य के सामान लूट लिया। घटना के बाद शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और दोनों घायलों को सीएचसी सिंहेश्वर में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।

इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी राजन कुमार गिरफ्तार किया और अन्य के लिए छापेमारी की जाएगी

Post a Comment

और नया पुराने