सुखासन प्लस टू विधालय में संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस मनाया गया।

संविधान दिवस पर नशा नही करने का किया आव्हान 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत दुर्गा सर्वोदय उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय सुखासन मनहरा में विश्व नशा उन्मूलन और कल्याण मिशन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष संत गंगादास की अध्यक्षता में भारत का संविधान दिवस और बिहार राज्य मद्य निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मिशन के राष्ट्रीय संस्थापक श्री  दास ने कहा जिसके पास में जीवन जीने की कला नहीं है वह जानवर से भी बद्तर है। ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चे नशा का सेवन करते हैं, शिक्षा प्राप्त करने पर ध्यान नहीं देते हैं। उन सभी बच्चों और अभिभावकों को आज संविधान दिवस और बिहार मध्य निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेना चाहिए कि हम नशा का सेवन नहीं करेंगें। हम मन से पढ़ेंगे और समाज को आगे बढ़ायेंगे। बिमाशि संघ के अनुमंडलीय अध्यक्ष प्रभाष चंद्र यादव ने कहा बच्चों को माता-पिता और गुरु की आज्ञा का पालन करना चाहिए। सभी विषयों को मन से पढ़ना चाहिए। वरीय शिक्षक संजय कुमार ने कहा जब तक घर में शिक्षा का दीप नहीं जलेगा तब तक घर और समाज का विकास नहीं नहीं होगा। स्वागत अध्यक्ष के रूप में प्रधानाध्यापिका ने कहा 26 नवंबर 1949 ई को भारत का संविधान तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 ई को भारत का संविधान लागू हुआ, प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। मंच संचालन बिमा शिक्षक संघ सिंहेश्वर प्रखंड सचिव जय नारायण पंडित ने कहा हमारे देश की युवा पीढ़ी नशा का शिकार हो रही है, नशा के सेवन से आर्थिक, मानसिक और शारीरिक तीनों क्षति होती है। हमें ज्ञान के द्वारा समझाकर युवा पीढ़ियों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। भारत का संविधान 2 वर्ष 11 महीना और 18 दिन में बनकर तैयार हुआ। संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर थे और स्थाई अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद थे। आज संविधान दिवस और मध्य निषेध दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेकर जाना चाहिए, हम किसी भी प्रकार के नशा का सेवन नहीं करेंगें। अंत में शिक्षाविद श्री पंडित ने बच्चों ,शिक्षकों और अभिभावकों को नशा सेवन नहीं करने का शपथ दिलवाया। मौके पर उपस्थित नमिता कुमारी, कृष्णकांत प्रसाद कर्ण, निखिल कुमार, दिनेश कुमार, राहुल कुमार, मिथिलेश कुमार, रंजीत सिंह, विक्रांत कुमार, अविनाश कुमार, पुष्प लता सिंह, कल्पना कुमारी, अर्चना कुमारी, राहुल कुमार, शैलेंद्र कुमार, रश्मि कुमारी, पुष्पा कुमारी, रश्मि कुमारी, स्नेहा कुमारी, लिपिक वीरेंद्र कुमार विक्रम, अनुसेवक रानी कुमारी, सहित बच्चे और अभिवावक मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم