सिंहेश्वर के सुखासन पंचायत में तीन दिवसीय मेला शुरू, रोमांचक कुश्ती मुकाबलों ने बांधा समां।

पहलवानों से हाथ मिला कुश्ती का शुभारंभ करते विधायक, मुखिया
दोनों पहलवान अपने अपने जीत के दांव के फेर में 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन पंचायत अंतर्गत परमाने नदी के तट पर अगहन पंचमी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय भव्य मेले का उद्घाटन सोमवार को मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। उद्घाटन के पश्चात कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत पूर्व विधायक चंद्रहास चौपाल, सुखासन मुखिया किशोर कुमार पप्पू, समाजसेवी विष्णुदेव चौधरी ने पहलवानों से हाथ मिलाकर करवाया। कुश्ती के रोमांच और उतार चढ़ाव का दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिला। कुश्ती ने स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया। वही इस अवसर पर कुश्ती के प्रणेता सभी के हिदय में राज करने वाले स्व. उपेन्द्र नारायण यादव को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिसने इस क्षेत्र में कुश्ती को नया आयाम दिया था। 

रोमांचक मुकाबले रहे आकर्षण का केंद्र

देश-विदेश से आए नामचीन पहलवानों के बीच हुए मुकाबलों ने दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया।

भूरा पहलवान बरेली व अमन पहलवान कानपुर के बीच मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।

छोटा डॉन राजस्थान व आजाद पहलवान हरिद्वार का मुकाबला निर्णय विहीन रहा।

भूकंप पहलवान हरियाणा व छोटू पहलवान मधुबनी के बीच कुश्ती बराबरी पर रही। भूकंप राणा हरियाणा और सुल्तान पहलवान जम्मू के बीच मुकाबले में सुल्तान पहलवान विजेता बने।

बसंत थापा नेपाल ने कालू पहलवान  को हराकर बसंत थापा ने जीत दर्ज की।

गुगा थापा नेपाल ने साका राणा हरियाणा को मात देकर विजय हासिल की।

जुबैद पहलवान दिल्ली व संदीप राणा राजस्थान का मुकाबला बराबर रहा।

काला चीता मध्य प्रदेश बनाम पारस थापा नेपाल के बीच मुकाबले में पारस थापा विजेता बने।

चंद्रसेन यादव बरेली व तूफान पहलवान राजस्थान का मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।

कुश्ती मैदान में हजारों दर्शकों की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। बुधवार और गुरुवार को भी कई आकर्षक मुकाबलों के आयोजित होने की संभावना है।

कुश्ती प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका चंद्र किशोर यादव ने निभाई, जबकि मंच संचालन चंद्रशेखर पटेल एवं शिक्षक अनिल यादव ने किया।

मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष रुद्र नारायण यादव, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, कोषाध्यक्ष सलमान खान, सचिव आकाश कुमार, अशोक चौधरी, रोशन, पप्पू चौपाल, मुन्ना पोद्दार, पिंटू मेहता, हीरा शर्मा, हेतराम कुमार, सोहन कुमार मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने