गुम मोबाइल मिलने से मोबाइल मालिक के चेहरे पर दिखी मुस्कान
कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा पुलिस ने ऑपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत एक बार फिर सराहनीय पहल करते हुए लोगों के खोए और गुम हुए मोबाइल फोन वापस दिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। मधेपुरा पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के निर्देश पर तकनीकी शाखा और जिले के सभी थानों द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के दौरान 26 नवंबर बुधवार को कुल 67 खोए हुए मोबाइल फोन को ऑपरेशन मुस्कान के तहत मूल मोबाइल मालिकों को एसपी संदीप सिंह ने अपने कार्यालय में बुला कर मोबाइल लौटाया। इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत 1,34,062 रुपये से अधिक बताई गई है।
सभी मोबाइलों को पहचान सत्यापन के बाद उनके वास्तविक मालिकों को विधिवत सौंप दिया गया। मोबाइल प्राप्त करने वालों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कई लोगों ने बताया कि मोबाइल गुम होने के बाद उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन मधेपुरा पुलिस की त्वरित और तकनीकी कार्रवाई ने उनका भरोसा और मजबूत किया है।
एसपी संदीप सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान लगातार चलाया जा रहा है, जिसके तहत तकनीकी टीम मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर आवश्यक जांच करते हुए उन्हें बरामद करती है। एसपी ने लोगों से अपील की कि मोबाइल खोने पर तुरंत थाने में आवेदन दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
एसपी संदीप सिंह ने यह भी कहा कि चोरी/गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी से लेकर मालिक को सौंपने तक की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाती है। आने वाले दिनों में और भी मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें