25 बार रक्तदान करने वाले श्रृंगी ऋषि फाउंडेशन के सागर यादव दिनकर सेवा दल के बाद सदर अस्पताल ने किया सम्मानित।

 

सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष डा. सचिन से प्रत्र लेते सागर 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- बिहार में रक्तदान के लिए चर्चित समाजिक संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन को राष्ट्रीय स्वेच्छिक रक्तदाता दिवस 1 अक्टूबर 2025 के मौके पर सदर अस्पताल मधेपुरा के उपाध्यक्ष डा. सचिन कुमार, डा. अनुज कुमार सिंह, सदर अस्पताल प्रबंधक नवनीत चंद्र  ने श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव  को  संयुक्त रुप से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जानकारी हो कि श्रृगी ऋषी सेवा फाउंडेशन का पहला लक्ष्य रक्त के अभाव में किसी की जान नही जाएगी। जिसको लगातार कृतार्थ करते हुए फाउंडेशन लगातार नि स्वार्थ सेवा की मिशाल बन चुके हैं। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य रक्त प्रबंधक सागर यादव खुद इस कड़ी में एक मिशाल है। उन्होंने अब तक 25 यूनिट रक्तदान कर चुका है। तुनुकमिजाजी सागर जिसका दिल मोम से भी जल्दी पिघलता है। रक्त के लिए कभी किसी मजलुम को वापस नही जाने देता है। झारखंड चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर श्वेता कुमारी 

बेगुसराय में भी हुआ सम्मानित।

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जन्मभूमि बेगूसराय के समाजिक संगठन राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के द्वारा शहीद - ए-आजम भगत सिंह के 118 वीं जयंती पर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के नि:स्वार्थ सेवा के लिए मंच पर शाल और ट्राफी देकर झारखंड चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर श्वेता कुमारी के द्वारा देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा फाउंडेशन मानवता, पर्यावरण, राष्ट्र और सनातन संस्कृति के लिए समर्पित है।विषम से विषम परिस्थितियों में भी फाउंडेशन परिवार जरुरत मंदों के लिए उपलब्ध रहता है। यह सम्मान फाउंडेशन परिवार के साथ साथ कोशी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा जरुरत मंदों के लिए स्वेच्छिक रक्तदान में आगे बढ़कर हिस्सेदारी निभाना चाहिए। उन्होंने  फाउंडेशन परिवार के रक्त वीर को सम्मानित करने के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा के उपाध्यक्ष डा. सचिन कुमार, जेएनकेटी के डा. अनुज सिंह, सदर के एचएम नवनीत चंद्रा  को फाउंडेशन परिवार के तरफ आभार व्यक्त किया। सम्मानित किए जाने पर आईपीएस अधिकारी विवेकानंद सिंह राठौर, प्रसिद्ध समाजसेवी शिव प्रसाद टेकरीवाल, राम जानकी ठाकुरबाड़ी के कोषाध्यक्ष अरविंद प्राण सुखका, जिला स्वर्णकार संघ अध्यक्ष इन्द्र देव स्वर्णकार, न्यास समिति के पुर्व सदस्य सरोज सिंह, डा. अनुराग भगत, बाबा मंदिर के पुजारी अमरनाथ ठाकुर उर्फ लाल बाबा, शंकर ठाकुर उर्फ रघु बाबा, लायंस क्लब के उपाध्यक्ष संजीव भगत, आर आर ग्रीन फिल्ड के मेनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार राजु, मनीष आनंद, मनीष मोदी, अनुज सिंह,  सच्चिदानंद चौधरी ने बधाई दी ।

Post a Comment

और नया पुराने