बंधन बैंक के कर्मी के डिक्की से रूपया, मोबाइल और टैब सहित जरूरी दस्तावेज की चोरी।

 डिक्की से रूपया सहित टैब की चोरी 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- दिलीप कुमार ने एक आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 25 सितंबर 2025 को दिन के करीब 2:45 बजे उनका मोटर साइकिल के डिक्की से सामान चोरी हो गया। वे बंधन बैंक में कार्यरत हैं और पटोरी से मधेपुरा जा रहे थे। जब वे डोमा चौक के पास वाशरूम करने गए थे, तो उनका सामान चोरी हो गया।

जिसमें नकद 18,890 रुपये, मोबाइल वीभो कंपनी का वाई श्रृंखला का मोबाइल जिसका आईएमइआई नंबर 868587070389198 है। मार्को कंपनी का टैब और बैंक ग्राहक से संबंधित दस्तावेज थे। 

चोरी की घटना

 दिलीप कुमार ने आरोप लगाया है कि उनका सामान मोटर साइकिल के डिक्की से चोरी हो गया। आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और चोरी हुए सामान को बरामद करने में सफल होती है या नहीं।

Post a Comment

أحدث أقدم