जेएनकेटी मेडिकल कालेज बना बाईक चोरो का शरणस्थली।

 जेएनकेटी से एक और बाईक की चोरी 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- जेएनकेटी मेडिकल कालेज से एक और बाईक की चोरी का मामला सामने आया है। इस बाबत मधेपुरा प्रखंड के महेशुआ वार्ड नंबर 6 निवासी बेचन दास का पुत्र ने बताया कि पिछले शनिवार को लगभग साढ़े 4 बजे जेएनकेटी मेडिकल कालेज गए थे। और ब्लाक 1 और 2 के बीच में अपना स्पलेंडर बाईक बीआर 43 टी 0524 लगाकर अंदर गए। जब लगभग साढ़े 7 बजे बाहर आए तो बाईक चोरी हो गई थी। इस मामले में सिंहेश्वर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم