मुरलीगंज में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, डीजे पर सख्ती, सीसीटीवी लगाना अनिवार्य

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक करते एएसपी, एसडीएम

 

कोशीतक/मुरलीगंज मधेपुरा:- आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने की। इस दौरान एएसपी प्रवेंद्र भारती ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जहां भी मेला आयोजित होगा, वहां पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा ताकि शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान आसानी से की जा सके। साथ ही उन्होंने साफ किया कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि कहीं से डीजे बजाने की शिकायत मिलती है तो संबंधित मेला समिति पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी श्री भारती ने यह भी कहा कि पूजा और मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मधेपुरा पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है। साथ ही उन्होंने मेला समिति से पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर रखने की अपील की ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। वहीं एसडीओ संतोष कुमार ने कहा कि मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के कार्यक्रम करने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर पंचायत की मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, ईओ अजय कुमार, सीओ किसलय कुमार, राजद नेता देव किशोर यादव, डा. मनोज कुमार यादव, आभाष चंद्र असीम, पार्षद उदय चौधरी, डा. सुबोध, अमित कुमार, पवन झा सहित कई जनप्रतिनिधि, मेला समिति के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुरलीगंज से अंशु भगत 


Post a Comment

और नया पुराने