कोशी तक / मधेपुरा:- महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन, मधेपुरा के निर्देशानुसार आज दिनांक-08.09.2025 को मधेपुरा के कस्तूरबा बालिका विद्यालय मे जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन, मधेपुरा की टीम द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्राओं के साथ सखी वार्ता का आयोजन किया गया। आयोजन का संचालन विद्यालय के वार्डन भारती कुमारी द्वारा किया गया। जिला हब कार्यालय, मधेपुरा द्वारा उपस्थित छात्राओं को बाल विवाह दहेज प्रथा घरेलू हिंसा एवं अन्य छात्र हित की जानकारी दी गई। सखी वार्ता के दौरान किशोरियों के अनुभव की जानकारी प्राप्त की गई । कार्यक्रम मे जिला परियोजना प्रबंधक अमन कुमार द्वारा बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में उपस्थित छात्राओं को बताया गया। जिला मिशन समन्वयक इमरान आलम छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं के कल्याणार्थ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे वित्तीय विशेषज्ञ अभिमन्यु कुमार, लेखा सहायक नव्या भारती एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
कस्तूरबा बालिका विद्यालय मे जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन कार्यक्रम सखी वार्ता का आयोजन हुआ
Dr.I C Bhagat
0
إرسال تعليق