सिंहेश्वर बीडीओ के आवास में शार्ट सर्किट से लगी आग, मचा अफ़रा-तफ़री।

 

फ्रीज में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी घटना का अवलोकन करते प्रखंड कर्मी 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:-  प्रखंड परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब पता चला सिंहेश्वर बीडीओ आशुतोष कुमार के आवास में शार्ट सर्किट से आग लग गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ बीडीओ आवास के बाहर जुटने लगी। प्रखंड कार्यालय के कर्मी भी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। वही घटना में एक व्यक्ति हल्का झुलस गया। वही बीडीओ आवास में कार्यरत कर्मी छोटु कुमार झुलसने के बाबजूद खुद दौड़ कर प्रखंड परिसर के दमकल को चला कर ले आया। 

वही बीडीओ के आवास  में लगी आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के कर्मी मधुसूदन आनंद, संतोष कुमार, पंकज कुमार के द्वारा तत्काल बीडीओ के आवास पर पहुंचकर शार्ट सर्किट से फ्रीज में लगी आग को फायर एक्सटिंगशर के द्वारा काफी तत्परता के साथ बुझाया गया। इस बाबत बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया अचानक ही शार्ट सर्किट से फ्रीज में आग लग गई। छोटु लाईन काटने के दौरान बाह फ्रीज में सटने से कांख के पास जल गया। जिसका इलाज सीएचसी सिंहेश्वर में किया गया। मौके पर अर्जुन पासी, मो. अब्बास, राजीव कुमार, मो. प्रसाद आलम,  शिक्षक संतोष कुमार, दीपक कुमार, कैलाश झा, पिंटु कुमार, पंकज गुप्ता सहित कई कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم