प्रखंड संसाधन केंद्र उदाकिशुनगंज
कोशी तक/ उदाकिशुनगंज मधेपुरा:- उदाकिशुनगंज प्रखंड के शत प्रतिशत सरकारी स्कूलों ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग सर्वे- 2025-26 में हिस्सा लिया। इस सर्वे का उद्देश्य देश भर में स्वच्छ, हरित और टिकाऊ स्कूल वातावरण को बढ़ावा देना है।
स्वच्छता और पर्यावरण
सर्वे में स्कूलों का स्वच्छता, स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। यह पर्यावरण के प्रति जागरूक व्यवहार और समावेशी शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देता है। एसएचवीआर यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सुरक्षित पेयजल, कार्यात्मक शौचालय और हाथ धोने की सुविधाओं की उपलब्धता छात्रों का स्वास्थ्य बेहतर हो और विधालय की अनुपस्थिति कम हो।
फाइव स्टार रेटिंग
तकनीक टीम के सदस्य शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया 60 सूचक सर्वेक्षण के आधार पर स्कूलों को फाइव स्टार रेटिंग दी जाएगी। जिससे निरंतर सुधार को प्रोत्साहित किया जा सके।
स्वच्छता और स्वास्थ्य
सर्वे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्कूलों में सुरक्षित पेयजल, कार्यात्मक शौचालय और हाथ धोने की सुविधाएं उपलब्ध हों।
मिशन लाइफ
मिशन लाइफ गतिविधियों जैसे ऊर्जा संरक्षण, पुनर्चक्रण और इको-क्लब पहलों के माध्यम से पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के अलावा छात्रों, शिक्षकों और समुदायों में टिकाऊ और स्वच्छ प्रथाओं को अपनाने के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण करना चाहती है।
प्रखंड तकनीकी टीम की भूमिका
प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्यों ने सर्वे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम के सदस्यों में शैलेश कुमार चौरसिया, मंजर आलम, अनिकेत कुमार, वंदना कुमारी, अविनाश कुमार, प्रसून सिंह और प्रतिभा कुमारी शामिल थे। बीईओ उदाकिशुनगंज निर्मला कुमारी ने सभी विद्यालय प्रधान, प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्यों और शिक्षा विभाग मधेपुरा के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
إرسال تعليق