कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा जिला की बिहार में पहुंचान बाबा सिंहेश्वर नाथ के नाम से है। जिसकी आमदनी करोड़ों में होने के बाद भी बाबा के भोग के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। बाबा को भोग देने वाले दुकानदार ने भोग राग का राशन के लिए मना कर दिया था। जिसके बाद लगभग 2 साल से जिस कर्मी को वेतन नही मिला है। वह मंदिर प्रभारी अमरनाथ ठाकुर ने अपने नीजी कोष से भोग की तात्कालिक व्यवस्था की। ताकि बाबा के भोग राग पर किसी तरह विघ्न न हो। और लोगों की आस्था बनी रहे। वही देर से ही सही भोग राग का राशन भेजने वाला दुकानदार ने प्रतिकारात्मक विरोध के बाद बाबा के आस्था को लेकर भोग का राशन देने को तैयार हो गया। इस बाबत दुकानदार शंभू गुप्ता ने बताया पिछ्ले 20 माह से मंदिर न्यास द्वारा भुगतान नही किया गया है। भोग राग की राशि लगभग 10 लाख रुपया हो गया है। इतनी बड़ी राशि के बाबजूद हमलोगों की मजबूरी कोई नही समझता है।
वही इस बाबत न्यास सदस्य विजय सिंह ने बताया की 20 माह से दुकानदार को भोग राग के साथ साथ कर्मचारियों के वेतन का भुगतान भी कोषाध्यक्ष के पद रिक्त रहने के कारण नही हो सका है। इस गंभीर मसलें के लिए 18 अगस्त को धार्मिक न्यास बोर्ड को पत्र भी लिखे हैं। कि कोषाध्यक्ष, अध्यक्ष और सचिव में से किसी दो के हस्ताक्षर से भुगतान की आदेश दिया जाय। जो पुर्व में भी था। इस बाबत सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक सह वरिय उप समाहर्ता संतोष कुमार ने बताया कि कोषाध्यक्ष का चयन नही हुआ है। इसके लिए धार्मिक न्यास परिषद को रिमाइंडर भेजा गया। उसके बाद सभी का भुगतान कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें