बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता के लिए किया नुक्कड़ नाटक।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नुक्कड़ नाटक करते 


कोशी तक/ शंकरपुर मधेपुरा:- महिला एवं बाल विकास निगम, मधेपुरा के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिका शिक्षा का प्रचार-प्रसार, महिलाओं एवं बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, लिंगानुपात को कम करना और बालिकाओं के स्कूल ड्रॉपआउट को रोकना है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

इस योजना के तहत बाल विवाह, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या और लिंगानुपात पर जागरूकता फैलाई गई।

नुक्कड़ नाटक

कलाकारों ने बेटियों के सर्वांगीण विकास, बेटी की शादी 18 वर्ष बाद करने और बच्चों को स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र भेजने पर विशेष जोर दिया।

महिलाओं के अधिकार

महिलाओं से संबंधित समस्या होने पर 181 पर कॉल करने की जानकारी दी गई।

मतदान जागरूकता

ग्रामीणों से आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया गया।

कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सरोज कुमारी, सेविका संतोष कुमारी, अर्चना कुमारी, सोनी कुमारी, रानी कुमारी, उषा कुमारी, मीरा कुमारी, पूनम देवी, ममता कुमारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने में मदद मिलती है और लोगों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जा सकता है।




 

Post a Comment

أحدث أقدم