देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार शराब तस्कर
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के तहत पुलिस ने रविवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के लालपुर हाई स्कूल के समीप शंकरपुर के निशिहरपुर निवासी तेज नारायण चौपाल का पुत्र रजनीश चौपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 2.5 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई रविवार की सुबह की गई। तलाशी के दौरान युवक के पास शराब मिलने पर तुरंत उसे हिरासत में ले लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ शराबबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
إرسال تعليق