दुलार पीपराही में सड़क के किनारे पानी भरें गढ्ढे में गिरने से बालक की मौत।

 

गड्ढे में डुबने से हुई बच्चे की मौत 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर प्रखंड के दुलार पिपराही पंचायत के वार्ड नंबर 5 में एक 8 वर्षीय बालक आर्यन कुमार की सड़क के किनारे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार के दोपहर की है, जब आर्यन अपनी मां बबीता देवी के पीछे-पीछे दुर्गा मंदिर पूजा करने जा रहा था। इसी बीच उसे शौच लग गया और वह गड्ढे में पानी से अपना शौच धोने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया।

मृतक के परिवार की स्थिति

आर्यन के पिता जयप्रकाश यादव का रोकर बुरा हाल हो गया है। परिवार में मचा कोहराम है। गांव में मातम छा गया है।

प्रशासन की कार्रवाई

गम्हरिया थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ऐसी घटनाएं अक्सर लापरवाही के कारण होती हैं, जैसा कि एक अन्य मामले में देखा गया है, जहां घर के पीछे बने कचरा फेंकने वाले गड्ढे में डूबने से एक डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई थी। ऐसे में घर के आसपास खुले गड्ढों में पानी भरा रहने की स्थिति छोटे बच्चों की जान के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। उस पर ध्यान नही देना हमेशा खतरनाक होता है। इस बाबत सीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया पोस्टमार्टम के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

और नया पुराने