नवरात्रि के अवसर पर श्रृंगीऋषि सेवा फाउंडेशन ने सनातनी सांस्कृतिक के बढावा के लिए बाबा मंदिर में महाआरती किया

बाबा मंदिर में महा आरती करते मंदिर के पुजारी 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- नवरात्री की शुरुआत हो गई है और हर तरफ नवरात्री की धूम मची हुई है। लोग पूरे श्रद्धा भाव से माता दुर्गा की आराधना में लीन है। नवरात्री के अवसर पर बिहार के प्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वर मंदिर प्रांगण में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक विकास में जुटे समाजिक संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन और मंदिर के पूजारी तापस पंडा समाज के संयुक्त तत्वावधान में महाआरती का आयोजन किया। जिसमें दूसरे दिन काफी बाबा मंदिर में विहंगम नजारा देखने को मिला।गणेश वंदना से महा आरती का शुभारंभ करते पुजारी 

आयोजन की भव्यता और श्रद्धा से सराबोर वातावरण ने श्रद्धालुओं को अयोध्या और काशी की महाआरती की याद दिला दी। दूसरे दिन महाआरती का संकल्प पूजा श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के व्यवस्थापक अनुज कुमार सिंह ने किया। आरती तापस पंडा समाज के निलाम्बर ठाकुर, दीपक ठाकुर, शंभू ठाकुर, अभय ठाकुर, मुरारी ठाकुर, अरविन्द ठाकुर, अविनाश ठाकुर, आदर्श ठाकुर, गोविंद ठाकुर, सत्यम ठाकुर के द्वारा किया गया। मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, मनीष मोदी, बिट्टू चौरसिया, मुकेश यादव, प्रिंस यादव, विष्णु गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم